विकासनगर, सितम्बर 17 -- विकासनगर,कार्यालय संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भाजपा की ओर से बुधवार से दो अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा के तहत पछुवादून में जगह-जगह रक्तदान, स्वास्थ्य शिविर सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। विकासनगर में पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने उपजिला चिकित्सालय में सेवा पखवाड़े के तहत स्वस्थ्य नारी, सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि नारी स्वस्थ्य होगी तो परिवार स्वस्थ होगा। परिवार स्वस्थ होगा तो समाज भी स्वस्थ्य होगा। पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बताया कि दो अक्तूबर को गांधी जयंती तक चलने वाले इस अभियान में सभी स्वास्थ्य केंदों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, आयुष्मान आरोग्य मंदिर में निशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयो...