सिद्धार्थ, नवम्बर 12 -- मिश्रौलिया, हिन्दुस्तान संवाद। मिश्रौलिया थाने की मिशन शक्ति टीम द्वारा मंगलवार को बिडरा के नवजीवन इंटरमीडिएट कॉलेज में महिला सशक्तिकरण को गति देने के उद्देश्य से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें कालेज की बालिकाओं को आत्मनिर्भरता, सुरक्षा और हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई। मिश्रौलिया थानाध्यक्ष बृजेश सिंह के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में छात्राओं को बताया गया कि वह अपने साथ होने वाले किसी भी अपराध या उत्पीड़न की स्थिति में किस प्रकार तत्काल पुलिस और संबंधित विभागों से सहायता प्राप्त कर सकती हैं। इस दौरान मिशन शक्ति 5.0 से जुड़े पंपलेट और स्टीकर भी वितरित किया गया। टीम ने बालिकाओं को दहेज उत्पीड़न, पॉक्सो एक्ट, महिला उत्पीड़न संबंधी कानूनों तथा नए दंड संहिता प्रावधानों की जानकारी दी। साथ ही मिशन शक्ति...