कौशाम्बी, सितम्बर 27 -- सैनी, हिन्दुस्तान संवाद। मिशन शक्ति अंतर्गत शनिवार को कोखराज के टेढ़ीमोड चौराहे पर कोखराज पुलिस ने नारी सुरक्षा, नारी सम्मान व नारी स्वावलंबन को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय लोगों के साथ साथ एचएचए इंटर कॉलेज की छात्राओं ने प्रतिभाग किया। महिलाओं व छात्राओं को जागरूक करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह ने कहा कि किसी भी तरह की सहायता करने को पुलिस से सदैव तत्पर है। साइबर क्राइम से कोई ठगी करना चाहता है या परेशान करता है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दीजिए। सीओ सिराथू ने कहा कि नारी सशक्तिकरण के लिए उन्हें मजबूत करने की आवश्यकता है। उन्हें हर क्षेत्र में आगे बढ़ना होगा और किसी भी तरह से यदि कोई परेशान करता है तो पुलिस हर क्षण आपकी मदद के लिए तैयार है। महिला सब इंस्पेक्टर विंध्यवासिनी ने बा...