महाराजगंज, सितम्बर 26 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सदर क्षेत्र के राजकीय कन्या इंटर कॉलेज धनेवा-धनेई में सीडीओ अनुराज जैन की अध्यक्षता में मिशन शक्ति 5.0 के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। सीडीओ ने छात्राओं को संबोधित किया। कहा कि नवरात्रि में देवी के नौ रूपों की पूजा की जाती है, उसी तरह मिशन शक्ति नारी शक्ति के विविध रूपों को सम्मानित करने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि नारी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। कार्यक्रम में छात्राओं को आत्मनिर्भर और सजग बनने का संकल्प दिलाया गया। शक्ति 5.0 अभियान के तहत राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में गुरुवार को छात्राओं के लिए विशेष प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया। पहले सत्र में छात्राओं को रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें प्रशिक्षकों ने बताया कि आ...