शामली, सितम्बर 24 -- महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को बढ़ावा देने को लेकर जलालाबाद नगर पंचायत सभागार में मिशन शक्ति 5.0 अभियान शुरू हुआ , शुभारंभ करते हुए क्षेत्राधिकारी जितेंद्र यादव ने महिलाओं को मिशन शक्ति-5.0 के उद्देश्य व महत्व को बताया। कार्यक्रम मे उपस्थित महिलाओ को बताया कि मिशन शक्ति पुलिस नेतृत्व में संचालित एक पहल है, जो महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन सुनिश्चित करेगी। उनकी हर समस्या का समयबद्ध समाधान किया जाएगा। हमारा लक्ष्य है कि समृद्ध प्रदेश, सुरक्षित नारी की परिकल्पना को धरातल पर पूरी तरह लागू किया जाए। महिलाओं को डरने की बजाय अपनी बात खुलकर रखनी चाहिए। यदि कोई अराजक तत्व रास्ते में या अन्य माध्यमों से परेशान करे तो तुरंत पुलिस को जानकारी दें। बेटियां अपने साथ होने वाली घटनाओं को छिपाए नहीं, बल्कि परिवार, ...