हरदोई, अगस्त 21 -- सुरसा। दलेलपुर गांव में बुधवार शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब तालाब में नारी साग निकालने गया एक युवक डूब गया। तालाब से कुछ दूर मौजूद लोगों को जब देर तक तालाब में वह नजर नहीं आया तो गांव जाकर परिजनों को सूचना दी। ग्रामीणों ने तालाब में तलाश कर युवक के शव को बाहर निकाला। मृतक युवक अरविन्द सक्सेना के पिता रामशंकर सक्सेना ने बताया कि अरविंद गांव पर रहकर मेहनत-मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। परिवार में पत्नी आरती और एक बेटी है। ग्रामीणों के मुताबिक, मृतक शराब का आदी था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...