बोकारो, सितम्बर 18 -- बोकारो वरीय संवाददाता स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की ओर से संचालित स्वस्थ्य नारी, सशक्त परिवार अभियान कार्यक्रम का उद्घाटन बोकारो सदर अस्पताल के सभागार में हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में धनबाद सांसद ढुल्लू महतो, विशिष्ट अतिथि बोकारो विधायक श्वेता सिंह, उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार शामिल हुई। सभी अतिथियों को स्वागत पौधे देकर किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के अभिभाषण के पश्चात अतिथियों ने द्वीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद अपने संबोधन में बताया कि स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के संचालन धरातल तक पहुंचाने की रूपरेखा के बारे में विस्तार से बताया गया। उन्होंने बताया कि यह अभियान 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक संचालित किया जाएगा।...