अमरोहा, जून 9 -- कन्या गुरुकुल चोटीपुरा में एक जून से चल रहे नारी शक्ति जागरण शिविर के सम्पूर्ति सत्र का रविवार का समापन हुआ। इस शिविर का उद्देश्य नारी सशक्तिकरण, आत्मबोध और सांस्कृतिक जागरूकता को बढ़ावा देना था। शिविर का मुख्य आकर्षण सम्पूर्ति सत्र रहा, जिसमें देश-विदेश से आए प्रतिष्ठित विद्वान शामिल हुए तथा नारी चेतना, आत्मगौरव, और सांस्कृतिक मूल्यों पर सारगर्भित भाषण दिए। युवतियों में आत्मविश्वास और प्रेरणा का संचार किया। सम्पूर्ति सत्र के कार्यक्रम में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के महामंत्री व कुलपति, पतंजलि आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि समाज के सर्वांगीण विकास के लिए गुरुकुल चोटीपुरा की आचार्या डा. सुमेधा जो प्रयास करती हैं नारी जागरण शिविर उसी का एक मूर्त उदाहरण है। नारी सशक्त होगी तो राष्ट्र समृद्ध होगा। मातृशक्ति के जागरण से ही संस्कृति औ...