प्रयागराज, अक्टूबर 9 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। मिशन शक्ति अभियान की थीम सशक्त नारी और समृद्ध प्रदेश है। प्रदेश तब तक समृद्ध नहीं हो सकता, जब तक नारी सशक्त नहीं होगी। आज भी बहुत से लोग बेटियों को बोझ समझते हैं, जबकि लगातार यह साबित हो रहा है कि बेटियां बेटों से किसी मामले में कम नहीं है। आज जरूरत है समाज को जागरूक करने की। यह बातें जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने गुरुवार को विकास भवन के सरस सभागार में मिशन शक्ति के तहत आयोजित कार्यक्रम में कहीं। बाल विवाह को न और शिक्षा को हां विषय पर आयोजित कार्यक्रम में बाल विवाह में शामिल कुल 25 बच्चियों, पुलिस व अन्य अफसरों को सम्मानित किया। डीएम ने कहा कि पुलिस विभाग की ओर से छेड़खानी करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए महिलाओं के लिए एक सुरक्षित वातावरण दिया जा रहा है। जिलाधिकारी ने महिला ...