बेगुसराय, अगस्त 1 -- भगवानपुर। पूर्व जिला पार्षद, शिक्षा विभाग की सेवानिवृत्त अधिकारी, भाजपा की पूर्व जिला मंत्री रसलपुर पंचायत के भगवानपुर की निवासी 86 वर्षीया शैल देवी का शुक्रवार को निधन हो गया। उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। उनका दाह संस्कार सिमरिया घाट पर किया गया। उनके पुत्र एसबीआई अधिकारी प्रशांत कुमार ने मुखाग्नि दी। भाजपा नेता मुकेश कुमार, शशिभूषण महतो, महेंद्र महतो, जिला मंत्री अविनाश कुमार चौधरी, विहिप के रामशंकर, जदयू के सुनील कुमार राय आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बताया कि सरकारी सेवा से अवकाशप्राप्ति के बाद राजनीति के क्षेत्र में इन्होंने बुलंदियों को हासिल किया। उनका जीवन शिक्षा, राष्ट्रभक्ति, मातृशक्ति जागरण एवं नारी सशक्तीकरण को समर्पित रहा। वे सदैव समाज के हित में अग्रणी भूमिका निभाती रहीं और अनेक महि...