मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 24 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। रतनपुरा एनएच स्थित एक भवन में बुधवार को डाक चौपाल लगाई गई। कार्यक्रम का मुख्य अतिथि डाक महाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने दीप जलाकर उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि नारी सशक्तीकरण के बगैर समाज एवं देश का उत्थान संभव नहीं है। इसी उद्देश्य से डाक विभाग की ओर से सुकन्या समृद्धि योजना लाई गई। उन्होंने कहा कि जनसेवा ही डाक सेवा का मूलमंत्र है। उन्होंने डाक विभाग की सभी योजना सुकन्या समृद्धि योजना, पीपीएफ खाता, आरडी खाता, महिला सम्मान बचत पत्र, आरपीएलआई, पीआई, डीबीटी स्कीम, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक आदि सभी सेवाओं के बारे में विस्तृत से जानकारी दी। सहायक डाक अधीक्षक नटवर लाल ने प्रचार-प्रसार नहीं कराने पर चिंता जताते हुए ग्रामीण पोस्टमास्टरों को सघन जनसंपर्क अभियान चलाकर डाक विभाग की स्कीम से अवगत...