बरेली, नवम्बर 21 -- बरेली। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक केंद्र में मिशन शक्ति फेज के तहत चार दिवसीय प्रतियोगिताओं की शृंखला के तहत नारी सशक्तीकरण विषय पर स्लोगन लेखन प्रतियोगिता हुई। छात्र-छात्राओं ने प्रेरक नारों की रचना की और उनका मौखिक प्रस्तुतिकरण भी किया। सांस्कृतिक समन्वयक डॉ. ज्योति पांडेय ने बताया कि प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यार्थियों में लेखन, वाचन और रचनात्मक क्षमता का विकास हुआ तथा मातृ शक्ति के सम्मान, सुरक्षा और स्वाबलंबन के प्रति जागरूकता बढ़ी। प्रतियोगिता के परिणाम शनिवार को घोषित होंगे। यहां कुलसचिव हरीश चंद, डॉ. रीना पंत, डॉ. इंदरप्रीत कौर, डॉ. अतुल कटियार, डॉ. अमित कुमार सिंह, तपन वर्मा आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...