बागपत, अक्टूबर 9 -- खैला स्थित तेजस इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग महाविद्यालय में मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं और छात्राओं के अधिकारों को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे बागपत के पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार राय और जिला पंचायत अध्यक्ष ममता जय किशोर ने छात्राओं को उनके अधिकारों की जानकारी दी तथा नारी सुरक्षा और सशक्तिकरण के विषय में प्रेरित किया। एसपी सूरज कुमार राय ने छात्राओं से कहा कि वे आत्मनिर्भर बनें, अपनी सुरक्षा को लेकर हमेशा सजग रहें और किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत पुलिस या हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें। उन्होंने मिशन शक्ति अभियान के उद्देश्यों और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। महाविद्यालय के चेयरमैन डॉ. कर्मवीर सिंह ने कहा कि संस्था...