रामपुर, अक्टूबर 29 -- सप्तशक्ति संगम अभियान के माध्यम से नारी सशक्तिकरण को नई दिशा देने का प्रयास किया जाएगा। विद्या भारती ने इसकी पहल की है, जिसके तहत आगामी 15 नवंबर तक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। नगर के मौहल्ला डाम कॉलोनी स्थित ब्रह्मदत्त सरस्वती विद्या मंदिर की पांच शिक्षिकाओं की समिति इनका संचालन करेगी। मंगलवार को समिति की संयोजिका संध्या सक्सेना ने बताया कि विद्या भारती ने अपने इस अभियान के माध्यम से छात्राओं के अतिरिक्त समाज के अन्य महिला वर्ग को भी जाग्रत करने का बीड़ा उठाया है। यह अभियान भारतीय संस्कृति में वर्णित नारी के सात गुणों- कीर्ति, श्री, वाक्, स्मृति, मेधा, धृति व क्षमा पर आधारित है। इस कारण सप्तशक्ति संगम नाम दिया गया है। उद्देश्य यह है कि नारी सशक्तिकरण के प्रति चेतना जगाई जाए, ताकि समाज में सकारात्मक बदलाव हो सके। उनक...