नवादा, जनवरी 1 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा शहर के न्यू एरिया स्थित गायत्री मंदिर परिसर में आयोजित चार दिवसीय 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के अंतिम दिन श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। सुबह के सत्र में हरिद्वार से आए टोली नायक दिलीप कुमार शास्त्री के नेतृत्व में टोली गायक नंदन कुमार निराला, ऑर्गन वादक राम कुमार शास्त्री, तबला वादक श्रवण कुमार तथा पैड पर सूरज कुमार शास्त्री ने संगत कर मां गायत्री की आराधना कराई। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच श्रद्धालुओं ने 24 कुंडीय हवन का संकल्प लिया, जिसे टोली नायक दिलीप कुमार शास्त्री ने विधिवत संपन्न कराया। एक साथ 24 कुंडों में मां गायत्री सहित विभिन्न देवी-देवताओं के नाम से हवन की आहुतियां दी गईं। आयोजन समिति के अनुसार, 4-5 हजार श्रद्धालुओं ने यज्ञ-हवन में भाग लिया। इस दौरान नामकरण, अन...