गया, अगस्त 30 -- शेरघाटी के खंडैल कस्बे में शनिवार को आयोजित एक शिविर में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के मुम्बई मुख्यालय से पहुंचे डिप्टी जीएम रंजीत सिंह ने बैंक की खंडैल और योगापुर शाखा की ओर से 96 स्वंय सहायता समूह की महिलाओं के बीच 2 करोड़ 32 लाख रुपये का ऋण वितरित किया। इसके अलावा बैंक की नारी शक्ति योजना के तहत 120 महिलाओं को स्वरोजगार के लिए आवश्यकतानुसार एक से दो लाख रुपये की रकम कर्ज के रूप में दी गई। शिविर में डीजीएम के साथ बैंक की क्षेत्रीय प्रमुख अंशु झा भी मौजूद थीं। गया जिले में सेंट्रल बैंक की आठ शाखाएं हैं। डीजीएम ने बताया कि महिला सशक्तिकरण को केंद्र में रखकर इस तरह के ऋण दिए जा रहे हैं। डीजीएम ने बताया कि ताजा अभियान के तहत गया रेंज के 11 जिलों में सेल्फ हेल्प गु्रप की महिलाओं को 50 करोड़ की रकम कर्ज के रूप में दी गई हैं। क्षेत्...