चतरा, जून 18 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। जिला विधिक सेवा प्राधिकार चतरा के सचिव के निर्देशानुसार नारी की उड़ान के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया। इसको लेकर बुधवार को हंटरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान नारी सशक्तिकरण और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के विषय पर लोगों को जागरूक किया गया। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए उत्प्रेरित किया गया। साथ ही महिलाओं को सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उठाने के लिए जागरुक किया गया। वही इस मौके पर मौजूद अभिभावकों को बेटियों को बेहतर शिक्षा देने के लिए उन्हें उत्प्रेरित किया गया। इस मौके पर नालसा के द्वारा जारी पंपलेट का वितरण भी लोगों के बीच किया गया। जागरूकता शिविर का आयोजन हंटरगंज प्रखंड कार्यालय की पीएलवी कुमार विवेक रंजन और सरयू यादव के द्वारा संयुक्त रू...