अयोध्या, सितम्बर 27 -- धर्मनगर। एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि नारी शक्ति ही राष्ट्र शक्ति है और हर बेटी और हर माता को सुरक्षित रहना चाहिए। यह बातें एलएसडीपी पब्लिक स्कूल गौरियामऊ में मिशन शक्ति के तहत आयोजित कार्यक्रम में कही। कार्यक्रम का एसपी ग्रामीण और एसडीएम विकासधर दूबे व सीओ आशीष निगम ने शुभारंभ किया। विद्यालय संस्थापक धर्मदत्त पाठक व प्रबंधक अनिल पाठक ने अतिथियों को सम्मानित किया। प्रधानाचार्य आदित्य पाठक ने आभार जताया। बच्चों ने मां दुर्गा के स्वरूप पर आधारित प्रस्तुति दी और गर्ल्स जुडो टीम ने गर्ल्स सेफ्टी पर आधारित अपनी प्रस्तुति दी। एसपी ग्रामीण ने एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत पौधरोपण किया। बच्चों ने मि...