अररिया, जनवरी 1 -- फारबिसगंज,एक संवाददाता। तेरापंथ भवन के खुले मैदान में पिछले दो दिन से जारी 'उत्सव कार्निवल 25 'का भव्य समापन मंगलवार की देर संध्या हो गया। कार्यक्रम के दूसरे दिन मंगलवार को विशेष अतिथि के रूप में विधायक मनोज विश्वास उपस्थित होकर आयोजन कर्ताओं की हौसलाफजाई की। इस मौके पर सभाध्यक्ष महेंद्र बैद ने विधायक मनोज विश्वास को जैन प्रतीक चिन्ह पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया। विधायक ने कार्निवल में लगे विभिन्न स्टॉलों का जायजा लिया,स्वादिष्ट व्यंजनों का लुफ्त उठाया तथा मनोरंजन हेतु लगाए गए खेलों में भी भाग लिया।विधायक मनोज विश्वास ने कार्यक्रम की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए इसे अत्यंत सुव्यवस्थित, प्रेरणादायक और समाज को जोड़ने वाला आयोजन बताया, साथ ही साथ महिला मंडल,कन्या मंडल एवं संपूर्ण तेरापंथ जैन समाज को इस सफल आयोजन के लिए श...