रांची, जुलाई 1 -- खलारी, संवाददाता। नारी शक्ति सेना ने मंगलवार को खलारी प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार को ज्ञापन सौंपा, जिसमें बताया गया कि खलारी प्रखंड के टी-टू टाइप और गुलजारबाग को जोड़ने वाली सड़क जर्जर हो चुकी है। सड़क की जर्जर अवस्था से खलारी के लोगों और छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण पानी जमा हो गया है, जिससे यह सड़क अब नाले में तब्दील हो गई है। सड़क पर कीचड़ और झाड़ियां उग जाने से आम लोगों और स्कूली छात्रों को पैदल चलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खलारी प्रखंड विकास पदाधिकारी ने नारी शक्ति को समस्या का समाधान करने का भरोसा दिया। ज्ञापन सौंपने वालों में सरोज चौधरी, माया देवी, अंजलि देवी, रुबी देवी, देवतंती देवी समेत अन्य के नाम शामिल हैं।

हि...