मेरठ, मार्च 8 -- मेरठ। 1857 के क्रांतिनायक शहीद धनसिंह कोतवाल शोध संस्थान द्वारा आईएमए भवन बच्चा पार्क में नारी शक्ति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। नारी सशक्तिकरण के लिए कार्य करने वाली शिक्षिका डॉ. दिशा दिनेश, सीए निमिषा रोहित अग्रवाल, भजन गायिका आरोही राघव, अंजू पांडे समेत 51 महिलाओं को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि सीडीओ नूपुर गोयल ने कहा कि माताएं अपने बच्चों को वीर बनाने में, राष्ट्रभक्त बनाने में, देशभक्त बनाने में, नारी उत्थान के कार्यों में बड़ा महत्व रखती हैं। अति विशिष्ट अतिथि नगरायुक्त सौरभ गंगवार ने कहा कि आज नारियां जिस मुकाम पर पहुंच रही हैं, वह प्रसन्नता का विषय है। सेवा भारती मातृमंडल क्षेत्रीय अध्यक्षा मिथलेश तोमर ने कहा क्रांतिनायक धनसिंह कोतवाल शोध संस्थान द्वारा शुरू किया गया नारी शक्ति सम्मान समारोह नारी के सम्मान...