बिजनौर, सितम्बर 21 -- रविवार को नारी शक्ति फ्रेंड्स कॉलोनी समूह की ओर से नगर के बल्दिया मार्ग स्थित कुष्ठ आश्रम में जरूरतमंदों के बीच सामग्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समूह की ओर से आश्रम में रह रहे लोगों को खाद्य सामग्री व दैनिक उपयोग की वस्तुएँ वितरित की गईं। महिलाओं ने सभी से आत्मबल मजबूत रखने और शिक्षा व स्वावलंबन की ओर आगे बढ़ने का संदेश दिया। इस दौरान उपस्थित सदस्यों ने कहा कि समाज के प्रत्येक सक्षम व्यक्ति को जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। नारी शक्ति फ्रेंड्स कॉलोनी समूह समय-समय पर सामाजिक कार्यों से जुड़कर अपनी जिम्मेदारी निभाता रहा है और आगे भी ऐसे कार्यक्रम जारी रहेंगे।समूह की अध्यक्ष राखी रानी ने कहा कि नारी शक्ति समूह का उद्देश्य समाज में सहयोग और सेवा की भावना को आगे बढ़ाना है। वहीं अन्य सदस्यों ने भी संकल्प...