बिहारशरीफ, मई 24 -- नारी शक्ति ने मांगी बेहतर शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य सुविधाएँ सरकार से सीधे अपनी आकांक्षाएं साझा कर रही हैं जीविका दीदियाँ नालंदा के 1645 ग्राम संगठनों में सफल रहा कार्यक्रम, 18 जून तक चलेगा अभियान कन्या उत्थान, साइकिल और पोशाक योजना ने पढ़ाई में की मदद फोटो: संवाद: बिहारशरीफ में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में शामिल महिलायें। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। जिले में चल रहे 'महिला संवाद' कार्यक्रम महिलाओं के लिए अपनी बात रखने, समस्याओं को बताने और सरकारी योजनाओं से मिले लाभ साझा करने का एक बड़ा मंच बन गया है। हरनौत की शिल्पा ने महिला संवाद में बताया कि बिहार सरकार की कन्या उत्थान योजना, साइकिल योजना और पोशाक योजना ने उनकी पढ़ाई जारी रखने में बहुत मदद की। उन्हें समय पर मिली आर्थिक सहायता से अपना भविष्य संवारने का हौसला मि...