जमशेदपुर, जून 7 -- सामाजिक संगठन नारी शक्ति की प्रतिनिधियों ने उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी से मुलाकात कर ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई से आम नागरिकों को हो रही परेशानी को लेकर ज्ञापन सौंपा। संगठन की अध्यक्ष अपर्णा गुहा के नेतृत्व में उपायुक्त को ज्ञापन देकर कहा गया कि वाहन जांच जरूरी है, लेकिन नियमों में मानवीय छूट भी दी जानी चाहिए।अपर्णा गुहा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ट्रैफिक पुलिस कई बार पेड़ या दीवार के पीछे छिपकर वाहन चालकों को रोकती है, जिससे अचानक ब्रेक लगने या घबराहट में दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है। मामूली दस्तावेज की कमी पर जुर्माना वसूला जाता है, जिससे लोगों में रोष है। उन्होंने बताया कि महिला, बुजुर्ग और अस्पताल जा रहे मरीजों तक को हेलमेट या अन्य कारणों से जुर्माने का सामना करना पड़ता है, जो न केवल असंवेदनशील है बल्कि परेशान कर...