हरिद्वार, जुलाई 9 -- थाना बहादराबाद के ग्राम मूलदासपुर में पुलिस ने नशा मुक्ति अभियान के तहत एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। रविदास मंदिर परिसर में आयोजित इस गोष्ठी में नारी शक्ति संगठन की महिलाओं, समाजसेवियों और ग्रामीणों ने सहभागिता की। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी दी गई और नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया। गोष्ठी के बाद नारी शक्ति संगठन के नेतृत्व में एक जनजागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें गांव के छोटे-बड़ों को नशा सामग्री से होने वाले नुकसान के बारे में चेताया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों को नशा न करने और समाज को इसके खिलाफ जागरूक करने की शपथ भी दिलाई गई। पुलिस प्रशासन ने नारी शक्ति संगठन के सहयोग की सराहना करते हुए इस तरह के कार्यक्रमों को गांव-गांव तक ले जाने की बात कही।

हिंदी ...