लखीमपुरखीरी, नवम्बर 21 -- शहाबुद्दीनपुर अजान स्थित रानी लक्ष्मी बाई कन्या इंटर कॉलेज में रानी लक्ष्मीबाई की जयंती नारी शक्ति दिवस के रूप में मनाई गई। कॉलेज के प्रधानाचार्य सर्वेश कुमार वर्मा ने रानी लक्ष्मीबाई के फोटो पर पुष्पांजलि अर्पित की तथा उनके महान कार्य से छात्राओं को अवगत कराया। कार्यक्रम में संगोष्ठी हुई। सर्वेश वर्मा ने छात्राओं को बताया कि आज नारी शक्ति की मिसाल देने वाली रानी लक्ष्मीबाई की जयंती है। झांसी की रानी लक्ष्मीबाई भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की ऐसी नायिका रही जिनके पराक्रम और साहस का जिक्र आज भी समय-समय पर किया जाता है। इस मौके पर शशिधर पांडे इंचार्ज, सत्येंद्र कुमार, भूपेन्द्र कुमार, अंकुल शर्मा, दिनेश, सौरभ राठौर, सर्वेश, संजना, सुरभि बाजपेई, लवली, कृष्णकांत प्रजापति, उमेर, प्रसून आदि स्टॉफ के लोग उपस्थित रहे।

हिंद...