अयोध्या, मई 13 -- अयोध्या, संवाददाता। भक्त प्रहलाद सेवा समिति जून महीने में सौ सदस्यीय नारी शक्ति टीम का गठन करेगा। इसकी जिम्मेदारी समिति ने किरन पंजवानी, मुस्कान सावलानी व साक्षी वासवानी को दी है। इस संबध में रामनगर कालोनी स्थित पंचायती भवन में बैठक आयोजित हुई। बैठक में मुस्कान सावलानी ने कहा कि रामनगर कालोनी, टकसाल, कंधारी बाजार, गुरुनानकपुरा आदि सिंधी मोहल्लों मे जाकर नारी शक्ति टीम का गठन किया जायेगा। किरन पंजवानी ने कहा कि नारी शक्ति प्रकोष्ठ समय-समय पर महापुरुषों की जयंती व अन्य कार्यक्रमों को आयोजित करेगी। साक्षी वासवानी ने कहा कि नारी शक्ति प्रकोष्ठ मे युवतियों की भागीदारी होगी। बैठक की अध्यक्षता भक्त प्रहलाद सेवा समिति के अध्यक्ष कन्हैया लाल सागर व संचालन महासचिव ओमप्रकाश ओमी ने किया । बैठक मे आशीष कौर, कंचन केवलानी, सरिता मोटवान...