वाराणसी, दिसम्बर 11 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। काशी विश्वनाथ धाम की चौथी वर्षगांठ पर 13 दिसंबर को निकाली जाने वाली शोभायात्रा देश की नारी शक्ति को समर्पित होगी। विंग कमांडर शोफिया कुरैशी और और व्योमिका पर केंद्रित जीवंत झांकी विशेष आकर्षण होगी। वहीं विश्वकप विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम केंद्रित एक सजीव झांकी दिल्ली से आमंत्रित की गई है। यह जानकारी कार्यक्रम संयोजक दिलीप सिंह, डॉ. रमेशचंद्र पांडेय, सत्यनारायण गोयनका एवं आकाश साहनी ने मारवाड़ी युवक समाज भवन में पत्रकारों से बातचीत में दी। शिव बारात समिति की ओर से निकाली जाने वाली शोभायात्रा के बारे में पदाधिकारियों ने बताया कि पूर्वाह्न 11:00 बजे मैदागिन से आरंभ होने वाली शोभायात्रा विश्वनाथ धाम के द्वार संख्या चार से होते हुए चितरंजन पार्क पहुंचकर समाप्त होगी। इस शोभायात्रा में माता व...