संतकबीरनगर, जून 3 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के संत कबीर आचार्य रामविलास इंटर कॉलेज मगहर में महंत विचार दास ने कहा कि नारी शक्ति के संरक्षण से देश मजबूत होगा। वे आर्यवीर दल के तत्वाधान में आयोजित व्यक्तित्व विकास एवं आत्मरक्षा शिविर को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस समय समाज में संस्कार देने, उत्साह भरने व युवाओं को भटकाव से बचाने का कार्य केवल आर्य वीरांगना दल एवं आर्य समाज कर सकता है। जो कि शारीरिक, आत्मिक और सामाजिक उन्नति में ही निहित है। राष्ट्र में शारीरिक शक्ति से सम्पन्न, मानसिक संकल्पों से रक्षित, आत्मिक दृढ़ता से युक्त युवा समाज केवल आर्य वीरांगना दल ही दे सकता है। आर्यवीर दल के जिला प्रभारी अशोक आर्य ने कहा कि आर्य वीरांगना दल में प्रविष्ट होकर जीवन सुरक्षित व व्यवस्थित होता है। जीवन के प्रथम चरण से...