हापुड़, सितम्बर 8 -- महिला जागृति फाउंडेशन संस्थान का पहला स्थापना दिवस गांव असौड़ा के मोहल्ला चंडीवाला में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन प्रभु वीकाले ने किया। महिला जागृति फाउंडेशन की अध्यक्षा गीता पैट्रिक ने कहा कि हमारा संगठन नारी शक्ति के विरुद्ध बढ़ते जा रहे अत्याचारों के खिलाफ हमेशा इसी तरह बढ़-चढ़कर आवाज बुलंद करते रहने के लिए संकल्पित है, उन्होंने देशभर के सामाजिक संगठनों से आह्वान किया कि वह सभी एक मंच पर आए और आधी दुनिया को सशक्त, सुरक्षित एवं आत्मनिर्भर बनाने में अपना महत्वपूर्ण और मानवीय योगदान प्रदान करें। विशिष्ट अतिथि राजकिशोर वैध, प्रोफेसर ओमपाल, कैलाश हल्द्वानी, राजदीप, एडवोकेट अंकित गौतम, मुकेश राव, प्रमोद पैट्रिक , वीर सिंह, विनोद, शमा परवीन, चेतन एवं डा.अशोक रहे। संचालन विजय वर्मा ने किया। इस मौके पर राजकिशोर वैध...