गंगापार, मई 29 -- नारी शक्ति मजबूत होने पर ही देश मजबूत होगा। अहिल्याबाई होल्कर जैसी विदुषी वीरांगना ने देश के लिए अपने आपको कुर्बान कर महिला शक्ति को उत्साह देते हुए उनकी प्रेरणास्रोत बनीं। नारी शक्ति की मजबूती के लिए डबल इंजन की भाजपा सरकार विभिन्न योजनाओं का संचालन कर रही है। उक्त विचार मांडा ब्लॉक के सभागार में आयोजित अहिल्याबाई होल्कर जन्मशती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि विधायक कोरांव राजमणि कोल ने गुरुवार दोपहर व्यक्त किया। कहा कि अभी हाल पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों के सफाये में महिला शक्ति का खास योगदान रहा। भारत ही एक ऐसा देश है, जिसकी जय जयकार की जाती है, केवल इसलिए कि हम अपनी मातृशक्ति को सफल बनाने के लिए भारत देश को ही मातृ रुप में देखते हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बतौर विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता व पूर्व ब्लॉक प्रमुख मा...