चम्पावत, नवम्बर 28 -- तल्लापाल बिलौन क्षेत्र में संचालित नारी शक्ति महिला कलस्टर अमोड़ी महिलाओं के लिए रोजगार का साधन बन रहा है। इस समूह से जुड़ी महिलाएं प्रतिमाह 40-50 हजार रुपये अर्जित क रही हैं। संकल्प फाउंडेशन की ट्रस्टी गीता धामी ने महिलाओं से मुलाकात कर उत्पादों के बारे जानकारी प्राप्त की। साथ ही उनके उत्पादों को उचित बाजार देने और आय बढ़ाने के लिए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। नारी शक्ति महिला क्लस्टर अमोड़ी पहाड़ी उत्पादों को नई पहचान दे रही हैं। अमोड़ी में स्थापित कलेक्शन सेंटर के माध्यम से अन्य राज्यों में स्टॉल लगाकर महिलाओं की आजीविका बढ़ रही है। ट्रस्ट की अध्यक्ष रेनू देवी ने बताया कि एनआरएलएम और रीप परियोजना के सहयोग से आगे बढ़ने में मदद मिल रही है। बताया कि प्रतिमाह 40 से 50 हजार रुपये की आय अर्जित हो रही है। एरिया कॉर्डिनेटर...