लखीमपुरखीरी, नवम्बर 8 -- लखीमपुर, संवाददाता। श्रीराम वाटिका मैदान मीरपुर रसौरा तिराहा रामापुर रोड पर चल रहे विराट नारी उत्कर्ष समारोह के दूसरे दिन नारी शक्ति अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया। महिला कार्यकर्ताओं का शान्तिकुंज हरिद्वार टोली द्वारा गायत्री मंत्र पट्टिका पहनाकर सम्मान किया गया। शांतिकुंज हरिद्वार टोली में श्यामा राठौर, मंदाकिनी तिवारी, लक्ष्मी रघुवंशी, संगीता चंद्रावर, श्रीमती नीलम शास्त्री, शिवम राजपूत जी, लक्ष्मी साहू, देवराज गुप्ता शामिल रहे। वहीं सुबह योग प्रशिक्षक कुलदीप वर्मा व मुरलीधर वर्मा ने महिलाओं को योगाभ्यास के माध्यम से स्वस्थ रहने के सूत्र बताए। शान्तिकुंज की महिलाओं ने देव परिवार निर्माण का प्रशिक्षण दिया गया। सांस्कृतिक संध्या में भूपेंद्र पाठक के संयोजन में विभिन्न जिलों की कन्या टोलियों द्वारा नशामुक्ति, द...