सिमडेगा, जनवरी 14 -- बानो, प्रतिनिधि। प्रखंड के बिंतुका पंचायत अंतर्गत राजस्व ग्राम पांगुर में नारी पैड सेवा योजना के तहत महिलाओं के बीच सेनेटरी पैड का वितरण किया गया। कार्यक्रम में सेंटर इंचार्ज हेमावती कुमारी एवं ब्लॉक कोऑर्डिनेटर लक्ष्मीनारायण बड़ाइक की विशेष भूमिका रही। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को मासिक धर्म स्वच्छता के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। उपस्थित महिलाओं ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के स्वास्थ्य और जागरूकता के लिए अत्यंत लाभकारी हैं। कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना और उन्हें सुरक्षित स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...