लखनऊ, मई 5 -- लखनऊ, संवाददाता। कैसरबाग स्थित नारी शिक्षा निकेतन में शैक्षिक सत्र 2025-26 प्रवेश प्रक्रिया के तहत स्नातक व परास्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन शुरू हो गए है। छात्राएं कॉलेज में पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर प्रवेश ले सकेंगी। प्राचार्या प्रो. अजरा बानो ने बताया कि कॉलेज में बीए की 560, बीएससी 100, बीकॉम 80 और एमए हिंदी की 60 सीट हैं। एडमिशन के लिए न्यूनतम आर्हता सामान्य और पिछड़ा वर्ग की छात्राओं के लिए 40 प्रतिशत और अनुसूचित जाति के लिए 33 फीसदी तय की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...