मेरठ, अगस्त 2 -- मेरठ। प्रदेश की महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार विभाग की मंत्री बेबी रानी मौर्य ने कहा है कि नारी निकेतन और बाल सुधार गृह की उचित निगरानी हो। उन्होंने कहा कि इन स्थानों को लेकर कोई शिकायत नहीं होनी चाहिए। उन्होंने गंभीर रूप से कुपोषित बच्चों को लेकर विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए। शुक्रवार को मेरठ आईं महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार विभाग की मंत्री बेबी रानी मौर्य ने सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक की। कैंट विधायक अमित अग्रवाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेश गुप्ता, जिला प्रोबेशन अधिकारी अनुपम यादव और अन्य अधिकारी शामिल रहे। मंत्री ने तीन हॉट-स्पॉट क्षेत्रों में कुपोषित बच्चों के लिए चलाए जा रहे कार्यों और 'अन्नप्राशन' कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा की। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने जानकारी दी जिले में 55 आंगनबाड़ी के...