मेरठ, जुलाई 31 -- जिला जज संजीव पांडे, डीएम डॉ. वीके सिंह, एसएसपी विपिन ताडा ने बुधवार को राजकीय सम्प्रेक्षण गृह किशोर, सूरजकुंड बाल गृह व राजकीय पश्चातवर्ती देखरेख संगठन लालकुर्ती (नारी निकेतन) का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। जिला जज और डीएम ने राजकीय सम्प्रेक्षण गृह में किशोरों से बातचीत कर उनसे खानपान, दवाई, पेशी आदि विषयों पर जानकारी प्राप्त की। सूरजकुंड बाल गृह में जिला जज, डीएम ने शिशु सदन को देखा व संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। राजकीय पश्चातवर्ती देखरेख संगठन लालकुर्ती (नारी निकेतन) में बच्चो को दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...