हरिद्वार, जुलाई 17 -- गायत्री तीर्थ शांतिकुंज की महिला मंडल प्रमुख शैफाली पंड्या ने कहा कि आत्मीयता का विस्तार ही गायत्री परिवार की धुरी है। यह बातें उन्होंने शांतिकुंज में तीन दिवसीय नारी जागरण संगोष्ठी शिविर के समापन पर कहीं। शिविर में उत्तर प्रदेश के सभी जिलों से चयनित सैकड़ों बहनों ने भाग लिया और सामाजिक नेतृत्व के लिए प्रेरणा ली। समापन सत्र में संस्था की अधिष्ठात्री शैलदीदी ने कहा कि नारी जागरण समाज के नैतिक और आध्यात्मिक पुनर्निर्माण की नींव है। जब एक नारी शिक्षित, जागरूक और आत्मनिर्भर होती है, तब वह पूरे समाज को दिशा देती है। शैफाली पंड्या ने कहा कि युगऋषि पं. श्रीराम शर्मा आचार्य और माता भगवती देवी शर्मा ने सम्पूर्ण मानवता में प्रेम और आत्मीयता फैलाने का जो कार्य किया, उसे अब गांव-गांव तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि हर जनपद में द...