लोहरदगा, जून 25 -- लोहरदगा, संवाददाता।प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय लोहरदगा के स्थानीय ब्रह्माकुमारी पाठशाला राजा बांग्ला लोहरदगा में संस्था की प्रथम प्रशासिका राजयोगिनी मातेश्वरी जगदंबा सरस्वती जी की 60 वीं पुण्य स्मृति दिवस मनायी गई। अनीश अग्रवाल, सुरेश महतो, रेशमा कुजूर, प्रभारी बीके आशा, प्रमिला देवी, प्रमिला अग्रवाल, सुशील अग्रवाल ने मातेश्वरी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया। इनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बीके आशा ने बताया कि मातेश्वरी जी ने 24 जून 1965 को अपने नश्वर देह का त्याग करके संपूर्णता को प्राप्त किया। इस दिवस को ब्रह्माकुमारी संस्थान के देश विदेश के भाई बहने आध्यात्मिक ज्ञान दिवस के रूप में मना रहे हैं। उनका व्यक्तित्व समस्त नारी जगत के लिए गौरव और प्रेरणा स्रोत है। मातेश्वरी जी ने आध्यात्मिक शक्ति के द...