प्रयागराज, फरवरी 1 -- परमार्थ निकेतन शिविर में शनिवार को कथावाचक देवी चित्रलेखा ने स्वामी चिदानन्द सरस्वती, साध्वी भगवती सरस्वती से भेंटकर आशीर्वाद लिया। देवी चित्रलेखा ने संगम स्नान किया। इसके बाद नारी शक्ति के सशक्त नेतृत्व पर महत्वपूर्ण चर्चा की गई। जिसमें शक्ति, भक्ति और संकल्प की धरती महाकुम्भ प्रयाग में नारी सशक्तिकरण को लेकर विचार विमर्श किया। देवी चित्रलेखा ने कहा कि वर्तमान समय में नारी को अपनी शक्ति और सामर्थ्य का अहसास होना बहुत जरूरी है। हमें उनकी अदृश्य शक्ति को पहचानकर उसे समाज के सामने लाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि समाज के हर स्तर पर नारी शक्ति को न केवल सम्मान मिलना चाहिए। स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि नारी को अपनी क्षमता और सामर्थ्य को जानने के लिए शिक्षा के साथ स्वयं पर विश्वास करने की अत्यंत आवश्यकता है। कथाव...