चित्रकूट, सितम्बर 28 -- चित्रकूट। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मऊ में स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार के तहत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। जिसका मऊ-मानिकपुर विधायक अविनाशचंद्र द्विवेदी ने मां सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। शिविर में बाल रोग, आर्थोपैडिक, नाक कान गला, महिला रोग, मानसिक व नेत्र रोग विशेषज्ञ ने विभिन्न गांवो से आए 550 मरीजों का उपचार किया। स्वास्थ्य शिविर में जिला स्तरीय टीम ने ब्लड डोनेशन भी किया। इसमें लोगों ने स्वैच्छिक रूप से अपना रक्तदान किया। विधायक ने कहा कि आगामी दो अक्टूबर तक सरकार की ओर से कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसमें लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराई जाएंगी। कहा कि जब नारी स्वस्थ्य रहेगी, तभी आपका परिवार खुशहाल रहेगा। सरकार की यही मंश है कि देश की हर नारी स्वस्थ्य रहे। स्वास्थ्य शिविर विभाग ने ...