चम्पावत, मई 9 -- पीजी कॉलेज लोहाघाट में शांति कुंज हरिद्वार की ने विशेष व्याख्यान का आयेाजन किया। हरिद्वार से आए अतिथि अनुज कुमार अग्रवाल और विशिष्ट अतिथि प्रकाश चंद्र ने शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि नारी के बिना श्रेष्ठ समाज की कल्पना अधूरी है। शुक्रवार को पीजी कॉलेज में विशेष व्याख्यान हुआ। हरिद्वार से आई टीम ने आओ गढ़े संस्कारवान पीढ़ी पर व्याख्यान दिया। मुख्य अतिथि ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में युवाओं की अहम भूमिका है। इसलिए युवाओं को राष्ट्र निर्माण के प्रति समर्पित होना पड़ेगा। कहा कि नारी को स्वस्थ, सुरक्षित, सुशिक्षित, स्वालंबी और प्रगतिशील बनाये बिना श्रेष्ठ समाज की रचना का लक्ष्य पूर्ण नहीं हो सकता। प्राचार्य डॉ. संगीता गुप्ता की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में डॉ. अपराजिता, डॉ. लता कैड़ा, डॉ. रेखा जोशी, डॉ. बीपी ओली, डॉ. अभिषे...