मुजफ्फरपुर, नवम्बर 4 -- औराई। शाही मीनापुर गांव स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में मंगलवार को प्रधानाचार्य अंगद ठाकुर की अध्यक्षता में सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नवयुग नव बिहार गीत के मधुर गीत से किया गया। मुख्य अतिथि श्वेता कुमारी व विशिष्ट अतिथि रंगीला कुमारी ने कहा कि नारी की आत्मा में प्रेम, करुणा, त्याग और शक्ति का अद्भुत संगम है। उन्होंने अभिभावकों से अपने बच्चों को भारतीय जीवन मूल्यों पर आधारित संस्कार देने की अपील की। कार्यक्रम के अंत में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को पुरस्कार दिया गया। इस मौके पर आरती कुमारी आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...