गाजीपुर, सितम्बर 13 -- पतार, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के हार्टमन इंटर कॉलेज, हार्टमनपुर में बालिका दिवस बड़े ही उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संत मदर टेरेसा और भारत की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से की गई। मुख्य अतिथि उपनिरीक्षक दिनेश चंद्र कौशिक ने कहा कि नारी का सम्मान हमारे समाज में सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि बालिकाएं ही देश का भविष्य हैं, अतः उन्हें शारीरिक, मानसिक और शैक्षिक रूप से सशक्त बनाना हम सभी की जिम्मेदारी है। इस अवसर पर बालिकाओं ने प्रार्थना, नृत्य, नाटक और बेटी जन्म लेती है जिस घर में गीत की भावपूर्ण प्रस्तुति देकर सभी को भावविभोर कर दिया। फादर पी. विक्टर ने कहा कि बालिकाओं में अपार संभावनाएं और शक्ति है, जिसे पहचानना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा ...