लखनऊ, मार्च 8 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर त्वरित कार्यवाही थीम पर कार्यक्रम हुआ। बेसिक फैसिलिटीज फॉर वूमेन सेल, जेंडर चैंपियन समिति और मानव विकास एवं परिवार अध्ययन विभाग की ओर से हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता कुल सचिब युवी किरण ने की। मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर (डॉ.) जसविंदर कौर भाटिया ने कहा कि नारी एक धुरी के समान है, जिसके चारों ओर परिवार, समाज एवं संसार विद्यमान है। इसके अतिरिक्त महिलाओं को कभी भी अपनी परिस्थिति को मन: स्थिति पर हावी नहीं होने देना चाहिये। क्योंकि अगर महिलायें एकत्रित होकर दृढ़ संकल्प के साथ कार्य करती है , तो कोई भी बाधा या चुनौती उन्हें सफल एवं विजयी बनने से नहीं रोक सकती है। उन्होंने अपने जीवन से जुड़े अनुभवों को साझा करते हुए सभी महिलाओं को करियर, स...