संभल, अप्रैल 25 -- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए गुरुवार को नारी उत्थान समिति और दक्ष प्रजापति समाज की महिलाओं ने एकत्रित होकर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। हाथों में तिरंगा लेकर आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान उपस्थित महिलाओं ने दो मिनट का मौन रखकर शोक जताया और मोमबत्तियां जलाकर मृतकों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। सरायतरीन के पीला खदाना स्थित नारी उत्थान समिति के कैम्प कार्यालय पर गुरुवार को शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें दो मिनट का मौन और कैंडिंल जलाकर पहलगाम में हुई आतंकी घटना में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। समिति अध्यक्ष सीमा आर्या ने कहा हम इस घटना की कड़ी निंदा करते हैं। आतंकवादियों का कोई धर्म नहीं होता। हमारा पूरा देश इस घटना से दुखी है। सरकार से मांग ...