लखीमपुरखीरी, नवम्बर 5 -- लखीमपुर, संवाददाता। गायत्री परिवार का विराट नारी उत्कर्ष समारोह रामवाटिका मैदान मीरपुर रसौरा तिराहा रामापुर में आयोजित हो रहा है। गुरुवार को नारी गौरव मंगल यात्रा के साथ इसकी शुरुआत की जाएगी। इस आयोजन में एक हजार महिलाओं को देव परिवार निर्माण का प्रशिक्षण दिया जाएगा। खीरी के अलावा हमीरपुर, गोंडा, बहराइच, सीतापुर, श्रावस्ती, फर्रुखाबाद सहित अन्य जिलों से परिजन आयेाजन स्थल पर पहुंच चुके हैं। नारी उत्कर्ष समारोह को लेकर पिछले करीब एक महीने से तैयारियां चल रही थी। तैयारियां पूरी हो गई हैं। आयोजन स्थल पर ही परिजनों के ठहरने आदि की व्यवस्था की गई है। आयोजन स्थल पर प्रशिक्षण पंडाल, आवास पंडाल, भोजनालय, शौचालय, स्नानालय, प्रदर्शनी, देवात्मा हिमालय, सजल श्रद्धा प्रखर प्रज्ञा स्मारक आदि का निर्माण किया गया है। गुरुवार को ना...