मुरादाबाद, मार्च 9 -- नगर में कोतवाली के पीछे स्थित ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय माउंट आबू राजस्थान के सौजन्य से सेवा केंद्र बिलारी पर आध्यात्मिक अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाया गया,जिसमें वक्ताओं ने कहा कि नारी नरक का द्वार नहीं बल्कि सर का ताज है। नारी अबला नहीं सबला है, शक्ति स्वरूप है। सेवा केंद्र प्रभारी बीके अनीता दीदी ने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और नारी के उत्थान के संकल्प के साथ उसे समाझ में खोया सम्मान दिलाने भारत माता वंदे मातरम की गाथा को सही अर्थों में चरितार्थ करने 1937 में हीरा जवारत के प्रसिद्ध व्यापारी दादा लेखराज कृपलानी ने नारी सशक्तिकरण की नींव रखी। जो आज विशाल वृक्ष की तरह 140 देश में फैली है। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बोलते हुए कहा कि ब्रह्माकुमारी संस्थान नारी शक्ति ने संचालित दुनिया का सबसे ...