लखीमपुरखीरी, अगस्त 18 -- धौरहरा तहसील के नारीबेहड़ गांव के पास घाघरा नदी के किनारे की परियोजना का कटान हो रहा है। परियोजना के नदी में बह जाने की स्थिति में नारीबेहड़ गांव पर कटान का खतरा बन गया है। बाढ़खंड परियोजना और गांव बचाने की कवायद में जुटा है। कटान करती घाघरा नदी नारीबेहड़ गांव के पास पहुंच गई थी। तब गांव को बचाने के लिए करीब 1200 मीटर तक के क्षेत्र में बंबूक्रेट और जीईओ बैग आदि लगाकर बाढ़ खंड ने कटान कटान रोधी परियोजना बनाई थी। जिसके बाद घाघरा नदी ने रुख बदलकर परियोजना का करीब 170 मीटर क्षेत्र कटान की जद में ले लिया। यहां कटान हुआ तो न सिर्फ गांव कटने की संभावना है, बल्कि करोड़ों रुपयों की लागत वाली कटान रोधी परियोजना का वजूद भी खतरे में पड़ जायेगा। घाघरा नदी के घटते बढ़ते जलस्तर के बीच इस परियोजना को नदी ने निशाने पर ले लिया है। स्थानीय ...