गंगापार, सितम्बर 9 -- नारीबारी, संवाददाता। जलनिगम के सामने प्रयागराज रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग तथा नारीबारी कोरांव मार्ग पर सड़क किनारे कूड़े के अंबार से लोगों में नाराजगी है। प्रधान का कहना है कि नारीबारी में चार राजस्व गांव और बाजार है जिसमें दो सफाईकर्मी नियुक्त हैं। सुरवल चंदेल में भी दो गांव और बाजार है यहा भी दो सफाईकर्मी नियुक्त हैं, लेकिन सफाई नहीं हो पा रही है। सफाईकर्मी स्कूल पंचायत भवन तक सीमित रहते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...